29 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बीजेपी विधायक के घर जन्म दिन पर जुटे 200 लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं।

विपिन निगम

crowd of people gathered residence of BJP MLA Dadarao Keche amid Coronavirus Lockdown

न्यूज़ डेस्क ( महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के वर्धा से बीजेपी विधायक दादाराव केचे के घर पर रविवार को उनके जन्मदिन के मौक़े पर लगभग 200 लोग जमा हो गये। यह ऐसे वक्त में हुआ है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है। 

हालांकि केचे ने सफाई देते हुए इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने जन्मदिन के मौक़े पर लोगों को आमंत्रित किया था। इस मामले में स्थानीय अधिकारियों की ओर से केचे को नोटिस थमाया गया है। नोटिस में कहा गया है कि केचे ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिये लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन किया है। ताज़ा ख़बरें

केचे ने अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया, ‘मैंने केवल 21 मजूदरों को बुलाया था और ये वे लोग थे जिन्हें कोरोना वायरस के संकट के कारण काम-धंधा नहीं मिल रहा था। मैंने इन लोगों के बीच अनाज बांटा था। अनाज बांटने के बाद मैं वहां से चला गया था लेकिन मेरे राजनीतिक विरोधियों ने यह बात फैला दी कि मैं कई लोगों को अनाज बांट रहा हूं। इससे मेरे घर पर भीड़ लग गई। जब मुझे यह सूचना मिली तो मैं वापस लौटा और पुलिस की मदद से लोगों को वहां से हटाया।’ 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »