28.4 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बैंक हड़ताल के कारण तीन दिन तक बैंकों के ताले भी नहीं खुलेंगे

फाईल चित्र

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की 9 यूनियनो के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल रहेगी।

बैंक प्रबंधन के साथ समझौता वार्ता विफल होने के बाद बैंक कर्मियों की 31 जनवरी से आर पार की लडाई प्रारंभ होगी।
भारतीय बैंक संघ के अड़ियल रुख के विरोध में यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स ने 2 वर्ष 3 माह तक आईबीए के साथ 46 वार्ताओं के दौर व अनेक राष्ट्रव्यापी हड़तालों के उपरांत भी सम्मान जनक समझौता नहीं होने के कारण आर पार की लड़ाई का बिगुल बजा दिया है। इसके तहत 31 जनवरी शुक्रवार व 1 फरवरी शनिवार को दो दिन की हड़ताल रहेगी। 2 फरवरी को रविवार के अवकाश के कारण लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे।

जिले मे हड़ताल के कारण बैंकों की 350 शाखाएं बंद रहेंगी व 3000 अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। लेनदेन नहीं होने के कारण जिले मे 800 करोड़ का बैंकिंग व्यवसाय प्रभावित होगा।

हड़ताल के प्रमुख मुद्दों में पे स्लिप कंपोनेंट पर 20% की बढ़ोतरी के साथ यथोचित लोडिंग व सप्ताह में 5 दिन बैंकिंग,
स्पेशल पे को बेसिक पे में मिलाए जाने, नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने,पारिवारिक पेंशन में सुधार , बैंकों के ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर वेलफेयर फंड का आवंटन, सेवानिवृत्ति लाभों पर इनकम टैक्स की छूट, लीव बैंक की स्थापना। अधिकारियों के लिए काम के घंटे तय करना, डेली मजदूर तथा बिजनेस कोर्सपोंडेंस के लिए समान काम समान वेतन आदि है।

हड़ताल के दिन सीकर जिला मुख्यालय पर एसबीआई, कोतवाली रोड़ शाखा के समक्ष प्रातः 11 बजे विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी व सभा आयोजित की जायेगी। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपने आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।
बाबूलाल शर्मा,संयोजक,
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस, सीकर ।
सुशील जोशी, सचिव, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन, सीकर।
बनवारीलाल नेहरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ग्रामीण बैंक एसोसिएशन (अरेबिया),
राकेश मील, क्षेत्रीय सचिव,
सुनील पारीक, अंचल सचिव,
एनसीबीई, एसबीआई,सीकर।
बबलू लाम्बा, सर्किल प्रेसिडेंट, AIPNBOA. ( आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन.)

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »