29 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मुख्य अतिथि और अतिविशिष्ट अतिथि रहे गायब, महिला की करेंट लगने से हुई मौत,कैलाश गायब,दबंगों ने परिजनों की पिटाई की।—————————चैतन्य नारायण।

1—–बाराबंकी————————————
ग्राम खलिशपुर में पैसो के लेनदेन को लेकर दबंगो ने परिवार जनों की पिटाई कर दी।अर्जुन सिंह पुत्र राममिलन सिंह निवासी खलिशपुर ने थाने पर लिखित तहरीर दी है ।जिसमे कहा है कि शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे ग्रामवासी रामसिंह व बब्लू सिंह पुत्रगण महादेव सिंह मेरे बाबा देश राज सिंह से पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गरौज कर रहे थे। मेरे मना करने पर विपछी जन मुझे मारने पीटने लगे ।मुझे बचाने के लिए मेरे पिता राममिलन सिंह ,बहन गीता सिंह आयी तो रामसिंह व बब्लू सिंह ने बुरी तरह मारापीटा जिससे परिवार के लोग घायल हो गए और मुझे काफी चोटें आई जिससे मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।विपक्षी भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये जिससे प्राथी ने थाना अध्यक्ष रामनगर को प्राथर्ना पत्र देकर विपक्षी पर करवाई की मांग की है

 

2—बाराबंकी————————————————हाई टेसन तार की चपेट में महिला की मौत ——————-
थाना मोहम्मदपुर खाला छेत्र के ग्राम रायपुर चन्दूरा निवासिनी शिवरानी गौतम पत्नी पंचम गौतम (45) वर्षीय आज शुक्रवार शाम को खेत मे लगी तोराई की फसल की निराई करते समय खेत में लगे हाईटेसन लाइन के खम्भे में लगे स्टे में निराई करते समय हाथ स्पर्श हो गया इतने में स्टे में लगे तार में करंट दौड़ने के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया

3——-बाराबंकी————————————
परसराम पुत्र विरजा निवासी ग्राम मझौनी थाना रामनगर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है की प्रार्थी का दूसरा पुत्र कैलाश 30 अप्रैल को खुर्दमउ थाना बदोसराय अपनी बहन के यहाँ तिलक समारोह में गया था दूसरे दिन 1मई को वह वहा से सुबह अपने घर के लिए निकला था लेकिन घर पर नही पहुचा प्रार्थी ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चल सका है प्रार्थी व उसका पूरा परिवार काफी परेशान है।

 

4——बाराबंकी———————————————–*मुख्य अतिथि सांसद प्रियंकासिंह रावत व अतिविष्ट विशिष्ट अतिथि तीन विधायको के समारोह में न पहुचने से शिक्षको में भारी रोष व्याप्त था की करीब 20 सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह का आयोजन बडी ही भव्यता के साथ किया जा रहा था वहाँ उपस्थित आयोजक एवम् शिक्षक बेसब्री से माननीयो का इंतिजार करते रहे लेकिन विडंबना रही की एक भी माननीय इस समारोह में नही पहुच सका बतादे की स्कूल चलो अभियान संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरवारी, विकास खंड रामनगर जनपद बाराबंकी में किया गया। इस अवसर पर उत्त्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक श्री सहजराम वर्मा जी , खंड शिक्षाधिकारी संजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, जिला मंत्री विजेंद्र सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज अहमद,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार वर्मा मुन्ना, जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, जिला संयोजक अटेवा अमित वर्मा, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर जंगबहादुर वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर चौ0 विजय प्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष हरख कुलदीप पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर शैलेंद्र वर्मा, फैज अहमद, जयहिंद वर्मा, पुष्पेंद्र कुमार वर्मा , रामकिशुन, पूर्व एनपीआरसी जगतनारायण मिश्रा, मनोज वर्मा, अरुण वर्मा, आशीष वर्मा, उमा सिंह, रेनू वर्मा, अमित वर्मा ,

Screenshot_20180504_162032छविराम सहित प्रा0 शि0 संघ एवं जू0हा0शि0 संघ के पदाधिकारीगण एवं सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।*कार्यक्रम का संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी इंद्रजीत सिंह ने किया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »