29 C
Mumbai
Wednesday, May 8, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मेंथा पेराई के समय युवक झुलसा,मामूली विवाद में हुई मारपीट,शहर कोतवाली में हुई 3 इंस्पेक्टर की तैनाती,झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर,शरद यादव ने दिया विवादास्पद बयान।——————————चैतन्य।

बाराबंकी—
थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम लंबा पुरवा में इसहाक पुत्र मुंशी के यहां एक तरफ से बारात और दूसरी तरफ से चौथी लेकर पहुंचे थे वही मामूली से विवाद को लेकर मारपीट शुरु हो गई प्रार्थी इस्माइल पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम चन्दूरा कस्बा मोहम्मदपुर खाला थाना मोहम्मदपुर खाला ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 जून 2018 समय करीब 4 बजे अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ ग्राम लम्बापुरवा में चौथी लेकर आये थे जिसमें फर्राटा पंखा चल रहा था जिसको अपनी तरफ रखने की बात को लेकर इस्हाक पुत्र मुन्शी व मुन्ना व मोलहे व जाबिर व नजरू निवासी रजनापुर आये और गन्दी -2 गालियां देने लगे तथा लाठी और डण्डे व लात घूसों तथा बांका कुल्हाडी कुदाल व ईंटा पत्थर फेंककर मारने लगे जिससे कई लोगों को चोटे आई हैं प्रार्थी ने बताया सोने की दो चैन व 50000 रू0 नगद छीन लिया तथा जान से मारने की धमकी भी दिया । सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह कोतवाल रामनगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी एस एस आई अनुराग उपाध्याय एस आई महेंद्र सिंह एस आई सुरेश चंद यादव महादेवा चौकी की फोर्स पीआरवी 1696 से एस आई राजेन्द्र यादव व पीआर वी 1727 से एस आई ब्रजेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल ने बताया जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी

बाराबंकी——
मेंथा पेराई के समय टंकी में खौलते पानी में गिरकर एक युवक झुलस गया जिसे गंभीर हालत में सीएचसी बनीकोडर में कराया भर्ती कराया गया रामसनेहीघाट इलाके के शेखपुर भरहेमऊ का रहने वाला है घायल युवक रामसागर।

बाराबंकी—पूर्व केंद्रीय मंत्री व जनतादल यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव ने बाराबंकी जिले में पत्रकारो से वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा व राममंदिर मसले पर पूछने पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा हम ज़िंदा लोगो को पूजते है इससे हमारा और संविधान से कोई वास्ता नही है।बतादे की राम मंदिर करोङो लोगो की आस्था का प्रतीक है लेकिन सुर्ख़ियो व राजनैतिक हित साधने के लिए नेताओ को इस गंगाजमुनी संस्कृति की कोई परवाह नही रहती और उलटे पुलटी बयानबाजी से बाज नही आते।

बाराबंकी—-फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलौली निवासी रमेश चंद्र उम्र 52 वर्ष कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे जो मझगवां रोड स्थित झोलाछाप डॉक्टर दिलीप वर्मा की क्लीनिक पर गया था झोलाछाप के यहाँ इलाज के दौरान ही उक्त अधेड़ की मौत हो गयी सुचना पाकर मृतक के परिवारीजनों ने कोतवाली में उक्त झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी है।

बाराबंकी—प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद शहर कोतवाली में तीन इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गयी है अब शहर कोतवाली में तीन इंस्पेक्टर अशोक यादव निरीक्षक कानून व्यवस्था व सुमित कुमार निरीक्षक अपराध व जनमेजय सचान प्रभारी कोतवाली हो गए है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »