28 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

युवाओं के सपनों को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध “श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन” नन्दना कानपुर । —- रवि निगम

कानपुर – कानपुर नगर के ग्रामीण क्षे़त्र में स्थित “श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन” नंदना के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र ”श्री राम प्राइवेट आईटीआई “ नंदना पतरसा घाटमपुर कानपुर नगर को नेशनल काउन्सिल आॅफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एन.सी.वी.टी.) नई दिल्ली द्वारा इलेक्ट्रीशियन 6 यूनिट, फिटर 6 यूनिट ,ड्राफ्टसमैन सिविल के 3 यूनिट की मान्यता डी.जी.टी द्वारा व एक्रीडीशन क्यू.सी.आई. सें सम्बद्धता (एन.सी.वी.टी.) द्वारा प्राप्त है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/08/img-20180803-wa0007.jpg

प्रबंधक मनोज भदौरिया “चेयरमैन – श्री राम ग्रुप ऑफ एजूकेशन” द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षे़त्र के युवाओ को कौशल विकास हेतु संस्था द्वारा इलेक्ट्रीषियन, फिटर में सरकारी, सार्वजनिक, अर्धसरकारी संस्थाओं में एप्रिन्टस एवं कैम्पस प्लेसमेन्ट करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं । औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा शुरू की गयी ड्राफ्टसमैन सिविल ट्रेड में छात्र एवं छात्राओ को केन्द्र सरकार के सी.पी0डब्लू.डी. विभाग व प्रदेश के पी0डब्लू.डी. विभाग , जिले के विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जल संस्थानो , निजी कंस्ट्रक्सन कम्पनियो मे रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध है। सिविल ड्राफ्टसमैन अर्ह छात्र अपना निजी आफिस बना कर बिल्डिग के नक्से (मैप) बनाने एवं बिल्डिग, मकान इत्यादि का सुपरविजन के कार्य भी कर सकते हैं । प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हाई स्कूल पास छात्र 15 अगस्त 2018 तक श्री राम प्राइवेट आई.टी.आई. मे प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/08/img-20180803-wa0003.jpg

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »