32 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

यूपी : पुलिस को छुट्टी के लिए इंग्लिश में देना होगा प्रार्थना पत्र।

रिपोर्ट- विपिन निगम

पुलिसकर्मियों को रोज याद करने होंगे अंग्रेजी के 5 शब्द

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने जारी किया फरमान ।

न्यूज डेस्क(यूपी) बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को अवकाश लेने के लिए अंग्रेजी में प्रार्थना पत्र देना होगा। प्रतिदिन अंग्रेजी व हिंदी का अखबार पढ़ने की आदत डालनी होगी। अंग्रेजी के पांच शब्द रोज याद करने होंगे। सोमवार को यह फरमान पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने जारी किया है। कहा है कि जिनके प्रार्थना पत्र हिंदी में होंगे उन्हें अवकाश नहीं मिलेगा।

एसपी ने बताया कि अपराधी नए-ए तरीके से अपराध कर रहे हैं लेकिन पुलिस आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। पुलिस को अपने में बदलाव लाना जरूरी है। पुलिस कर्मियों को सबसे पहले अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके लिए सभी को निर्देश दिया गया है कि वे अंग्रेजी की डिक्शनरी खरीद लें। सुबह व्यायाम के बाद पुलिस लाइन व थानों में हिंदी व अंग्रेजी का अखबार उपलब्ध रहेगा। प्रतिदिन एक-एक आरक्षी अंग्रेजी में अखबार पढ़कर सबको सुनाएंगे। साथ ही पांच शब्द अंग्रेजी के रोज याद करने हैं। याद किए गए शब्दों को डायरी में लिखना होगा। हिंदी अखबार पढ़कर क्षेत्रीय समस्याओं अथवा घटनाओं की जानकारी रखनी होगी। आपस में बात करते समय अंग्रेजी बोलने की आदत डालनी होगी। अवकाश लेने के समय अंग्रेजी सीखने का रजिस्टर, डिक्शनरी व अखबार खरीदने की रशीद दिखानी होगी। एसपी बोले कि मैं चाहता हूं कि जिले में आधुनिक पुलिस की स्थापना हो जो हर मुश्किलों में निपटने में सक्षम हो।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »