27.9 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

राजस्थानः पायलट के सामने युनूस खान चुनाव मैदान में, करौली में उतारा बीजेपी ने आईएएस पैराशूट उम्मीदवार। —- रिपोर्ट – ललित कुमार मिश्रा

जयपुर – राजस्थान विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार सुबह बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस सूची में अब तक टिकट से वंचित रहे परिवहन मंत्री यूनुस खान को टोंक से पीसीसी चीफ सचिन पायलट के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। उन्हें टोंक के लिए पूर्व में घोषित उम्मीदवार अजीत सिंह मेहता को मैदान से हटाकर सामने लाया गया है। सूची में टोंक समेत दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं। सीटों में फेरबदल समेत आठ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने सभी 200 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पांचवीं सूची में युनूस खान के अलावा कोटपुतली से मुकेश गोयल, बहरोड़ से मोहित यादव, करौली से ओपी सैनी, केकड़ी से राजेन्द्र विनायक, डीडवाना से जितेन्द्र सिंह जोधा, खींवसर से रामचन्द्र और खैरवाड़ा से नानालाल आहरी को उम्मीदवार बनाया गया है। यूनुस खान की परंपरागत सीट डीडवाना है, लेकिन टोंक से पायलट के मैदान में उतरने के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति बदलते हुए उन्हें टोंक से उतारा है। टोंक में अल्पसंख्यक मतदाता बड़ी तादाद में है। टोंक से पार्टी पहले अजीत सिंह मेहता को अपनी पहली सूची में ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी। उन्होंने चार दिन पहले नामांकन भी भर दिया था। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में उन्हें वहां से हटाकर यूनुस खान को आगे मैदान में उतारा गया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »