33 C
Mumbai
Tuesday, May 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, प्रसव कक्ष में जगह-जगह गंदगी मिली।

रिपोर्ट-विपिन निगम

कन्नौज(यूपी): जनपद बदहाली के मामले में जिला अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। बुधवार रात लखनऊ जाते समय राज्य महिला आयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने अचानक अस्पताल की हकीकत देखी तो खुद दंग रह गईं। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में जगह-जगह गंदगी मिली। नवजात के शरीर पर कपड़े नहीं मिले। इस पर नाराजगी जता संबंधित को फटकार लगाई। सुधार के सख्त निर्देश दिए। बताया कि शिशुओं के लिए कपड़ों की व्यवस्था कर लें। प्रसव वार्ड की रोजाना सफाई कराएं। बेड पर बिछी चादरें रोजाना धुलें। गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। एसएनसीयू, एनआरसी व आकस्मिक वार्ड का निरीक्षण किया। बताया कि मरीज व गर्भवती महिलाओं को बाहर की दवा किसी भी दशा में न लिखी जाए, जो सुविधाएं हैं उसे उपलब्ध कराएं। दोबारा निरीक्षण करेंगे। किसी तरह की कमी या फिर शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्र चतुर्वेदी, संरक्षण अधिकारी विजय राठौर मौजूद रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »