29 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

रोहित बोले, सूर्यकुमार को इसलिए इतने मौके दिए जा रहे हैं

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 में तो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वनडे की बात करें तो ये बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप है. पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो सूर्य का बल्ला खामोश रहा है. इसके बाद भी उन्हें वनडे टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 के लिए उनकी दावेदारी पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, अब कप्तान रोहित शर्मा खुद उनके समर्थन में उतर आए हैं.

रोहित शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘टी20 में सूर्य की क्षमता पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन वनडे में अलग तरह की चुनौती है. वह वनडे के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कई क्रिकेटरों से भी बात की है. टीम प्रबंधन भी उनका समर्थन कर रहा है.कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्या के समर्थन में कहा, ‘सूर्य को बल्लेबाजी के लिए पूरी आजादी मिलती है. ऐसे में वह अपने तरीके से खेल सकते हैं. आप उनसे 100 गेंदों पर 50 रन बनाने के लिए नहीं कह सकते। उनके जैसे खिलाड़ियों को फॉर्म में आने के लिए अधिक मौके दिए जाने की जरूरत है।’ रोहित ने उदाहरण देते हुए बताया कि सूर्या ने जिस तरह से आईपीएल 2023 की शुरुआत की थी, पहले 4-5 मैचों में उनके पास रन नहीं थे, लेकिन उसके बाद देखिए उन्होंने क्या किया।सूर्या ने वनडे की पिछली दस पारियों में सिर्फ 127 रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए. पिछली दस पारियों में उनका हाई स्कोर 35 रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह लगातार 3 मैचों में शून्य पर आउट हुए थे.सूर्या ने वनडे में कुल 26 मैच खेले हैं. इस दौरान सूर्या के बल्ले से 511 रन निकले. उनका औसत 24.33 का है. स्ट्राइक रेट भी 101.39 है. ये आंकड़े सूर्या की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते क्योंकि ये खिलाड़ी टी20 का किंग है. सूर्या ने 51 टी20 में 45 की शानदार औसत से 1780 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 174 के करीब है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »