38 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

वकील और पत्रकार का अपरहण कर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,प्रधानाध्यपक की पिटाई करने वालो पर मुकदमा दर्ज,भाकियू का धरना जारी,3 वर्षीय बच्ची की करंट लगने से हुई मौत।———-चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

बाराबंकी—वकील और पत्रकार का अपहरण कर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने घेरा बंदी कर फैजाबाद मार्ग पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास धार दबोचा ।पकडे गए 7 आरोपियों के पास से दो कार व उसमे रखे असलहो को बरामद कर लिया है ।
बतादे की सुल्तानपुर निवासी वकील अमित गौतम व कथित पत्रकार अजीम अहमद का मंगलवार को मामूली विवाद के बाद कोर्ट जाते समय बरौसा थाणे के पास कार रुकवाकर अपहरण कर लिया गया था जिसपर वहा की पुलिस द्वारा लखनऊ जोन में फैजाबाद से बाराबंकी की और ले जाने की सुचना दी थी जिस पर नाकाबंदी के दौरान अपहरण कर्ताओ को पकड़ लिया गया ।

बाराबंकी—कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम खलीनगर में स्थित प्राथमिक विद्द्यालय में सोमवार को चल रही परीक्षा के दौरान कुछ लोगो ने प्राधानाध्यापक रवीन्द्रनाथ की पिटाई कर दी प्रधानाध्यापक को बचाने पहुचे मौजूद शिक्षको के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की शिक्षको ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी—अपनी विभिन्न मांगो को लेकर रामनगर तहसील में भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार जारी है अभी तक अधिकारियो ने यूनियन की समस्याओ को लेकर किसी प्रकार की पहल नही की है 16 अगस्त से जारी धरने में किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर तहसील रामनगर के धरना स्थल पर मुस्तैद है लेकिन उनकी समस्याओ की ओर अधिकारियो का ध्यान न जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाराबंकी—-

तीन वर्षीय बच्ची की करंट लगने से हुई मौत,

घर में लोहे के दरवाजे में उतारा था करंट,

मामला कोतवाली मोपुर खाला के छेदा चौकी का।

देर रात हुई घटना।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »