31 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

रिपोर्ट-विपन निगम,

औरैया(यूपी): जनपद औरैया के दिबियापुर लहरापुर रोड पर मुगरिहा से आगे एक महाविद्यालय के समीप बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना में मरने वाले की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार को दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे लहरापुर की ओर से सहायल की तरफ आ रहे एक बाइक सवार को किसी वाहन न सारी गांव के समीप मोड पर टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक सवार को उठाकर सहार सीएचसी भेजा जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना किस वाहन से हुई इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है और बाइक सवार की शिनाख्त भी राहगीर नहीं कर सके। बाइक में हरियाणा के पंजीकरण की नंबर प्लेट लगी है। थानाध्यक्ष सुमेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नही हो सकी है छानवीन की जा रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हेलेमेट नहीं पहले था बाइक सवार
दुर्घटना में मरने वाला बाइक सवार हेलमेट नहीं पहले था। सिर में गंभीर चोटें आई और चेहरा बुरी तरह खराब हो गया था। सिर की चोट के वजह ही बाइक सवार की मौत का कारण बनी होगी। अगर बाइक सवार हेलमेट लगाए होता तो दुर्घटना होने पर शायद उसकी जान बच भी सकती थी।

सहायल थाना क्षेत्र में चेकिंग में चल रही उदासीनता

एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा हे। खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट लगाकर चलने की चेकिंग कराई जा रही है। मगर सहायल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बिना हेलमेट के ही आराम से चल रहे हैं। दुर्घटना में बिना हेलमेट के बाइक सवार की मौत से पुलिस की वाहन चेकिंग में उदासीनता भी सामने आ रही है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »