29.2 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

10 अक्टूबर को प्रियंका की बनारस में बड़ी रैली, रहेगी बुनकर समाज पर नज़र

कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 10 अक्टूबर को वाराणसी के जगतपुर इंटर कालेज मैदान में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेगीं। इस रैली में कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गाँधी की ख़ास नज़र बुनकर समाज पर होगी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

प्रियंका गाँधी पिछले सोमवार को लखनऊ पहुंची थीं और इस दौरान वह पार्टी ऑफिस में लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और दूसरे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहीं हैं. साथ विभिन्न समुदायों के प्रभावकारी लोगों से भी लगातार मुलाक़ातें कर रही हैं.

बनारस जो बुनकरों का शहर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है, 10 अक्टूबर को सभा करके प्रियंका गाँधी चुनावी बिगुल बजायेंगी। खबर है कि इस मौके पर बुनकर समाज के लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस बारे में बुनकर समाज के रहनुमा और राष्ट्रवादी जनवादी समाज पार्टी व मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने इंस्टेंटखबर से बात करते हुए कहा कि इस बार बुनकर समाज पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के साथ है, उसको प्रियंका के नेतृत्व में अपना भविष्य सुरक्षित नज़र आ रहा है.

अकरम अंसारी ने कहा कि जैसा कि सभी को मालूम है कि बनारस अपनी विश्वविख्यात साड़ियों के लिए मशहूर है और इस शहर का मुख्य कारोबार है मगर अब इस कारोबार को नज़र लग चुकी, मोदी और योगी सरकार की गलत नीतियों की वजह से बनारस का बुनकर समाज बुरी तरह परेशान है. उसका कारोबार ठप्प पड़ा है, बिजली की कीमतें आसमान पर पहुँच चुकी हैं, कपड़े पर टैक्स बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उसे कांग्रेस पार्टी ही एक आखरी उम्मीद नज़र आ रही है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीँ वाराणसी की होने वाली सभा के बारे में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है, उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थितियां पिछले 32 वर्षों में लगातार बिगड़ती जा रही है, राज्य का विकास बाधित हुआ है, वही कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस लगातार प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष कर रही है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »