29 C
Mumbai
Sunday, May 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

22 में होने वाले चुनाव के लिए कश्यप बाथम को साधने में जुटे अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav

फिरोजाबाद (यूपी) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से मुकाबले के लिए अखिलेश यादव अब नए सिरे से जातीय समीकरण बिठाने में जुट गए हैं। वह पिछड़ी जातियों में सर्वाधिक ताकतवर यादव समाज के साथ निषादों को सपा के साथजोड़ने की मुहिम में लगे हैं। इस समीकरण में अन्य पिछड़ी जातियों व अल्पसंख्यकों का साथ मिलने का भी उन्हें भरोसा है। इसी सोशल इंजीनियरिंग के जरिये जातीय समीकरण की कामयाबी की उम्मीद में ही सपा ‘22 में बाइसिकल’ का नारा दे रही है।
  
अखिलेश ने सोमवार को फिरोजाबाद टूंडला जाकर निषाद समाज  की कुलदेवी सीयर देवी माता के मंदिर में दर्शन किए और घंटा भी चढ़ाया। इससे पहले वह जनवरी में चित्रकूट में कामदगिरि में भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना करने गए थे। वहां वह पंचकोसी परिक्रमा करना भी नहीं भूले। वहीं प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को पिछड़ों-अतिपिछड़ों को जोड़ने के काम में लगाने का मंत्र भी दिया था।
 
 इस तरह सपा निषादों को लुभाने के लिए कई जतन कर रही है। पार्टी ने अपने एमएलसी राजपाल कश्यप को पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल में निषाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश को बताया कि खनन के नाम पर उनकी प्रयागराज व वाराणसी में  नावें तोड़ दी गईं और फर्जी मुकदमे लाद दिए गए। अखिलेश ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार बनने पर उनके साथ कोई अन्याय नहीं कर पाएगा। सपा एनजीटी के आदेश से निषाद समुदाय के नाव के जरिए खनन पर रोक के मुद्दे को भी गर्माती रही है। सपा दिवंगत फूलनदेवी को भी कई मौकों पर याद करती है। 

सपा को सबसे बड़ी चुनौती तो इस मामले में भाजपा की ओर से है। भारतीय जनता पार्टी ने गंगा यात्रा निकाल कर इसके तट पर बसी इन अतिपिछड़ी जातियों को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समुदाय की आस्था को भी भाजपा आगे बढ़ाती है और अब अखिलेश यादव भी निषाद समुदाय की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ने में लगे हैं। null

छिटक गई जातियों का दोबारा लाने की  कोशिश 

सपा की कोशिश बगैर ज्यादा हो हल्ले के पिछड़े वर्ग की अति पिछड़ी जातियों को  साथ लाने की है। यह जातियां 2014 के लोकसभा चुनाव से ही सपा से छिटकने लगी थीं। सपा ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में उतारा और भाजपा से यह सीट छीन ली। इससे इस समाज की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह निषाद पार्टी अब भाजपा की सहयोगी है और प्रवीण  निषाद अब संतकबीरनगर से भाजपा सांसद हैं। 

निषाद समाज : खास बातें 
 -गंगा व अन्य नदियों के  किनारे बसे मांझी, मल्लाह, बिंद, केवट, निषाद, मछुआ  जैसी  जातियों का दायरा पूरे यूपी में है। इसी में बाथम, कश्यप भी आते हैं।   
-निषाद समुदाय की यूपी की  150 विधानसभा सीटों पर संख्या के लिहाज से सशक्त  मौजूदगी है। 
-पिछड़ी जातियों में निषादों की तादाद 4.34 प्रतिशत है। 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »