30 C
Mumbai
Sunday, May 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

6वर्षीय बच्चे की माइनर में डूब कर मौत सहित बाराबंकी जिले की खबरों के साथ मानवाधिकार अभिव्यक्ति।———–चैतन्य।

1—बाराबंकी— थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत ग्राम टड़वा में 6 वर्षीय बच्चे की माइनर में डूबकर मौत हो गई बता दें कि ग्राम टंडवा निवासी राकेश का पुत्र रवि गांव के पास माइनर के समीप खेल रहा था तभी पांव फिसलने से वह माइनर में गिर गया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज इलाज हेतु ले गए लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है

2—बाराबंकी — क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर साधन सहकारी समिति लिमिटेड जुलाहटी में जुगुल किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में मोहल्ला टिकैत नगर में वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समास्याओं को लेकर गहन चिंतन मंथन किया गया इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन सचिव सुदामा पांडे व शाखा प्रबंधक दीप दिवेदी सहित समिति क्षेत्र के समस्त किसान एवं डायरेक्टर लोग उपस्थित रहे समिति में व्यवसाय दिन प्रतिदिन कम हो जाने के कारण क्षेत्र में इफको की एग्री जंक्शन दुकानें खुल जाना समितियों में उर्वरक ऋण सीमा 500000 ही पास होना उर्वरकों का रेट काफी महंगा हो जाना समितियों में अतिरिक्त खाद के अलावा कोई अन्य व्यवसाय ना होना समिति के कर्मचारियों को राजकीय कोष से वेतन ना मिल पाना कई सालों का वेतन अवशेष होना धान गेहूं खरीद का कमीशन समय से एवं बहुत कम मिलना तथा इन समस्याओ के साथ ही पिछले कार्यों की समीक्षा की गई अध्यक्ष जुगल किशोर शुक्ला उपाध्यक्ष अजय कुमार जैन सचिव सुदामा पांडे अंकित मिश्रा चौकीदार महेंद्र कुमार शाखा प्रबंधक दीप द्विवेदी तथा सैकड़ों किसान समिति जुलाहटी मोहल्ला की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में शामिल हुए

3—– बाराबंकी—–तहसील रामनगर के ग्राम भिटौरा में महीनो बीत जाने के बाद भी तार न बलवाये जाने को लेकर अवधेश कुमार शुक्ल ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी रामनगर को दिया है ।विद्युत विभाग की लापरवाही का नतीजा है की अभी तक ब्लाक रामनगर के भटौरा गांव में केवल तार नहीं लग सका है जबकि ग्रामीण महीनों से परेशान है गांव को लाइट नसीब नहीं हो पा रही है ग्रामीण विद्युत विभाग के चक्कर लगाते लगाते थक गए लेकिन विद्युत विभाग की आंखें नहीं खुली बता दें कि ग्राम भिटौरा में पोल से होकर गया केबल तार दो-तीन महीने पहले जल गया था जिससे गांव अंधकार में हो गया था ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी थी तथा कई बार विद्युत विभाग पहुंचकर बार बार इसकी शिकायत भी की लेकिन विद्युत विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगा हालात जस के तस बने रहे महीनों बीत जाने के बाद आज भी ग्रामीण जन अंधेरे में रहने को मजबूर है जला हुआ केवल धार पोल में ही लपेट दिया गया और आज तक उसे बदला नहीं जा सका है गांव के ही अधिवक्ता अवधेश शुक्ला ने बताया कि हम कई बार ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाई जा सकी है ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »