32 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बारिश पर चेतावनी जारी, मौसम विभाग ने किया देश के 6 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट !

रिपोर्ट – विपिन निगम

न्यूज डेस्क (एम.ए. न्यूज) – भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में बारिश पर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने देश के 6 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। मौसम विभाग उत्तर प्रदेश, बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं पूर्वी यूपी में 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड, सिक्किम, असम में बारिश का अनुमान दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में मुंबई के आसपास भारी बारिश होने की आसार है।

जानें कब व कहां होगी भारी बारिश

10 जुलाई- मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी के हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होने की आसार है। 10 जुलाई को यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व असम एंड मेघालय में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। इसके अतिरिक्तउत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा, कोंकण एंड गोवा व कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जम्मू एंड कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ एंड दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल एं माहे व तमिलनाडु, पुडुचचेरी एंड कराईकल में भारी बारिश की आसार है। 11 जुलाई- मौसम विभाग ने यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी के हिस्सों में भारी से बेहद भारी बारिश होने की आसार है। इसके अतिरिक्तउत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व असम एंड मेघालय में भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी व नागालैंड, मणिपुर एंड त्रिपुरा में भारी से बेहदबारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल व दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों वकोंकण एंड गोवा में भारी बारिश हो सकती है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »