30 C
Mumbai
Sunday, May 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

जलभराव से जनता त्रस्त, दूकानदारों का धन्धा चौपट, बेखबर प्रशासन मस्त।

रिपोर्ट – विपिन निगम

कन्नौज( यूपी): नगर पालिका छिबरामऊ के सौरख विधूना रोड के किनारे बने नाले सड़क के फोरलेन बनने से टूट गये। जिससे घरों से निकलने वाली नालियां चोक हो गई। नालियां बंद होने से पानी सड़कों पर भर रहा है। सड़क की निर्माणदायी संस्था ने पुलिया की जगह ढोल रखवा दिए हैं। जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। कई दिनों से लगातार हो रही बरसात से कस्बे की मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया। कीचड़ होने से यहां से गुजरने वालों को खासी मुसीबतें हो रही है। कीचड़ से गुजरने वाले स्कूली बच्चे गिर कर चुटहिल हो रहे हैं। इसके साथ दुकानों पर ग्राहक आने से कन्नी काट रहे है। सड़क पर कीचड़ होने से दुकानदारों का धंधा चौपट हो रहा है। इससे खफा दुकानदारों ने गुरुवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर गुडलक दुबे,सिक्की दुबे, जयराज सिंह, अनिल पालीवाल,महेश चन्द्र, मोहन सिंह, केपी सिंह, रामू सिंह, विनोद कुमार, सुखदेव शाक्य, फेमस दुबे, मनोज दुबे, नरेश शाक्य आदि मौजूद रहे। नाला निर्माण का कराया जाए सर्वे बाजार की मुख्य सड़क पर पानी भरने के बावत प्रधानपति प्रवीन सिंह तोमर ने कहा कि सड़क के फोरलेन बनने के साथ ही नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जो पानी के निकास के अनुकूल नहीं है। उन्होंने नाले के निर्माण का फिर सर्वे कराने की मांग की है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »