29 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Breaking UP NTPC रायबरेली में बॉयलर का पाइप फटा 15 मजदूरों की मौके पर मौत।100 से अधिक गंभीर रूप से घायल ।जिला प्रशासन लगा रेस्क्यू में। ——– सुरेन्द्र मौर्या व (ईटीवी)

रायबरेली-NTPC के ब्वायलर का स्टीम पाइप फटा,मरने वाले मजदूरों की संख्या 9 हुई,100 से ज्यादा मजदूर गंभीर रुप से झुलसे,झुलसे मजदूरों को अस्पताल भेजा जा रहा,NTPC में बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक,CRPF की कई कंपानियां NTPC में तैनात,ऊंचाहार थाना क्षेत्र के NTPC का मामला,मजदूरों की मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है ,यूनिट में डेढ़ हज़ार से अधिक मजदूर करते हैं काम,जिले की सभी एंबुलेंस NTPC बुलाई गईं,कई मजदूरों के लापता होने की सूचना,मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल,मजदूरों की मौत के बाद घरों में मातम,हादसे पर NTPC के अधिकारियों ने साधी चुप्पी,डीएम समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,कमिश्नर लखनऊ,आईजी घटना स्थल के लिए रवाना,KGMU लखनऊ को इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिये गये,CMO और CMS भी घटनास्थल पर मौजूद,NTPC हादसे में 4 AGM भी झुलसे,ETV की ख़बर का मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान,प्रमुख सचिव गृह को मुख्यमंत्री ने दिये आदेश राहत बचाव कार्य सुनिश्चित कराने के आदेश दिये,सबसे पहले ETV पहुंचा NTPC परिसर,ग्राउंड जीरो से ETV की एक्सक्लूसिव जानकारी,NDRF की 30 सदस्यीय टीम NTPC भेजी गयी,प्रमुख सचिव गृह ने दी जानकारी

रायबरेली-CM योगी ने NTPC हादसे का लिया संज्ञान,पीड़ित परिजनों को 2-2 लाख की मदद का किया एलान,गंभीर घायलों को 50-50 हज़ार की आर्थिक मदद,मामूली घायलों को 25-25 हज़ार की मदद,इलाज का खर्च यूपी सरकार वहन करेगी-CM योगी,गंभीर झुलसे मजदूरों को SGPGI लखनऊ लाया जाए-CM,CM योगी ने ट्वीट करके NTPC हादसे पर जताया दुख

रायबरेली NTPC में बड़े हादसे का मामला,लखनऊ के अस्पतालों को किया गया अलर्ट,50 एम्बुलेंस लखनऊ और आस-पास के जिलों से भेजी गई,केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 50 बेड रिजर्व किए गए,40 बेड सिविल और 40 लोहिया अस्पताल में रिजर्व,25 बलरामपुर और 10 लोकबंधु अस्पताल में बेड रिजर्व

रायबरेली-NTPC का बयान,रायबरेली एनटीपीसी में बड़े हादसे का मामला,एनटीपीसी ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की,एनटीपीसी 80 लोगों के झुलसने की कर रहा पुष्टि,यूनिट 6 के ब्वॉयलर में शाम 3.30 बजे हुई लीकेज-NTPC,गर्म फ्लू गैस और स्टीम से मजदूर चपेट में आए-NTPC

लखनऊ-NTPC का बयान,रायबरेली में हादसे पर NTPC प्रशासन का बयान,घटना दुर्भाग्यपूर्ण है-एनटीपी,500 मेगावाट की अंडर ट्रायल यूनिट में हुआ हादसा-NTPC,जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है-NTPC,झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भेजा जा रहा-NTPC

लखनऊ -केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा यूपी स्वास्थ्य मंत्री से ली जानकारी,सिद्धार्थनाथ को घायलों की हर संभव मदद को कहा,सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दी जानकारी,सभी अस्पतालों को एलर्ट किया गया-सिद्धार्थनाथ,तुरंत सहायता के लिए सभी अस्पतालों को निर्देश

दिल्ली-राहुल का ट्वीट,रायबरेली के NTPC हादसे पर राहुल गांधी का ट्वीट,NTPC की घटना से मन विचलित-राहुल गांधी,मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं-राहुल,घायलों को तत्काल मदद का प्रशासन से आग्रह-राहुल।

 

सौजन्य – ईटीवी

 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »