27.9 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

SII – भारत में कोविड19 वैक्सीन की कीमत मैक्सिमम 3 अमेरिकी डॉलर प्रति डोज होगी, सब कुछ ठीक रहा तो जून 2021 तक आने की संभावना

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि वह 2021 में भारत और लो व मिडिल इनकम वाले देशों के लिए कोविड19 वैक्सीन की अतिरिक्त 10 करोड़ तक डोज का उत्पादन करेगी. यह घोषणा SII, वैक्सीन अलायंस Gavi और बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच हुए सहयोग को आगे ले जाती है. अगस्त में सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा था कि वह इस सहयोग से कोविड19 वैक्सीन की 10 करोड़ तक डोज डिलीवर करेगी.

ग्लोबल पार्टनरशिप
कंपनी ने बयान में कहा कि नए एलान के बाद अब ग्लोबल पार्टनरशिप के जरिए कंपनी कोविड19 वैक्सीन के सुरक्षित एवं प्रभावी कुल 20 करोड़ तक डोज डिलीवर करेगी. वैक्सीन की कीमत मैक्सिमम 3 अमेरिकी डॉलर प्रति डोज होगी. सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो 2021 की पहली छमाही (जून महीने तक) कोविड19 वैक्सीन की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

Gavi और बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
बयान में कहा गया कि SII, वैक्सीन अलायंस Gavi और बिल व मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच हुआ सहयोग SII को अपफ्रंट कैपिटल उपलब्ध कराएगा, जो कैंडिडेट Coronavirus वैक्सीन्स की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने में सीरम इंस्टीट्यूट की मदद करेगी. वैक्सीन/वैक्सीन्स को नियामकीय मंजूरियां और WHO प्रीक्वालिफिकेशन मिलने के बाद डोज को डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा.

15 करोड़ डॉलर की एट रिस्क फंडिंग
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन अपने स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट फंड के जरिए गावी को और 15 करोड़ डॉलर की एट रिस्क फंडिंग उपलब्ध कराएगी. इसके बाद सहयोग के जरिए उपलब्ध कराई गई कुल फंडिंग का आंकड़ा 30 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा. इस फंड का इस्तेमाल Gavi के COVAX AMC के जरिए संभावित COVID-19 वैक्सीन कैंडिडेट्स बनाने में सीरम इंस्टीट्यूट की मदद करने में और भारत एवं लो व मिडिल इनकम वाले देशों के लिए भविष्य में वैक्सीन खरीदने के लिए किया जाएगा.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »