31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Vivo Y33s भारत में वीवो ने लांच किया नया स्मार्टफोन 8GB रैम वाला, कीमत मात्र 17,990 रुपये

वीवो ने भारत में आज अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y33s लॉन्च किया है. वीवो के इस फोन के मेन फीचर्स में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो SoC प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है. फोन दो कलर और एक वेरिएंट में उपलब्ध है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

Vivo Y33s की भारतीय बाजार में कीमत 17,990 रुपये इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है. फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज फिन्सर्व ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.

Vivo Y33s के कैमरा की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर f/2.4 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस के साथ शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद Funtouch OS 11.1 मौजूद है. इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले 1,080×2,408 पिक्सल के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलियो G80 SoC प्रोसेसर है. इसमें 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल बैंड वाईफाई, 4G, ब्लूटूथ v5, NFC, GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन 164.26×76.08x8mm और 182 ग्राम वजन के साथ आता है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »