नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज में दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा पिच चर्चा का विषय बनी हुई है। चेन्नई के बाद अहमदाबाद की पिच पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने पिच पर सवाल खड़े किए हैं। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि सब कॉन्टिनेंट में टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंद की अहम भूमिका होती है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 के दौरे को याद करते हुए कहा कि जब हम न्यूजीलैंड के दौरे पर गए थे तो हम सीरीज 0-2 से हार गए थे, दोनों ही टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गए थे, उस वक्त हर कोई बल्लेबाजों के प्रदर्शन की चर्चा कर रहे थे, कोई भी पिच की बात नहीं कर रहा था।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
विराट कोहली ने कहा कि मैं एक सवाल पूछता हूं, क्या हम मैच इसलिए खेलते हैं कि मैच 5 दिन तक चले या फिर मैच को जीतने के लिए खेलते हैं। हम तीन दिन के भीतर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच हार गए थे। उस वक्त किसी ने भी पिच को लेकर कुछ नही कहा। हमारी ताकत यह है कि हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करते हैं नाकि पिच पर। हमे खुद के साथ ईमानदार होने की जरूरत है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे
बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट महज दो दिन के भीतर खत्म हो गया था और भारत ने मैच 10 विकेट से जीत लिया था। विराट कोहली ने कहा कि स्पिन ट्रैक को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। हमारी मीडिया को यह तथ्य लोगों के सामने रखना चाहिए कि सब कॉन्टिनेंट पिचों पर टर्निंग पिच सामान्य बात है। हमारी सफलता का राज यह है कि हम किसी भी पिच पर बुरी तरह से बिखरे नहीं। हम हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश करते हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें