25 C
Mumbai
Monday, January 13, 2025

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

केंद्र की अपील, सभी राज्य जल्द ही ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें

नई दिल्ली: केंद्र की अपील, कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस का कहर, स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी राज्यों से अपील – ब्लैक फंगस को जल्द महामारी घोषित करें कोरोना संकट के बाद ब्लैक फंगस (Mucormycosis) के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से इसे महामारी घोषित करने की अपील की है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य इसे महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत एक उल्लेखनीय बीमारी के रूप में वर्गीकृत करें.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

केंद्र की अपील, महाराष्ट्र, तेलंगाना कर चुके हैं घोषित
इससे पहले महाराष्ट्र और तेलंगाना भी इस बीमारी को महामारी घोषित कर चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये खासकर उन लोगों को संक्रमित कर रहा है जो कोरोना संक्रमित थे और संक्रमण के दौरान इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्टेरॉएड का इस्तमाल कर रहे थें. इससे संक्रमित होने वाले लोगों में ज्यादातर लोग डायबटीज के पेशेंट थे. यह फंगस इतना खतरनाक है कि इससे इंसान की आंखों की रोशनी तो खत्म हो ही सकती है, जान भी जान सकती है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दुर्लभ फंगल इंफेक्शन
अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक, म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस एक दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है. लेकिन ये गंभीर इंफेक्शन है, जो मोल्ड्स या फंगी के एक समूह की वजह से होता है. ये मोल्ड्स पूरे पर्यावरण में जीवित रहते हैं. ये साइनस या फेफड़ों को प्रभावित करता है.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here