इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने बताया कि उनकी सरकार देश की दूरसंचार सुरक्षा प्रणाली को लेकर एलन मस्क की स्पेसएक्स समेत कई प्राइवेट कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर मस्क के साथ निजी तौर पर चर्चा से इनकार किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय हित एकमात्र लेंस था। इसके माध्यम से ही उन्होंने सैटेलाइट सिस्टम स्टारलिंक के मालिक स्पेसएक्स के साथ ऐसे संभावित अनुबंधों का आकलन किया। कुल 1.5 बिलियन यूरो ($1.6 बिलियन) की लागत वाली पांच वर्षों की इस परियोजना के खिलाफ इटली में विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस तरह के संचार का प्रबंधन मस्क कंपनी को सौंपा जा सकता है?
बता दें कि अगर डील पक्की हो जाती है तो स्पेसएक्स इटली सरकार के लिए एन्क्रिप्शन सेवाएं, सैन्य और आपातकालीन सेवाओं के लिए संचार बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा। इस हफ्ते की शुरुआत में मेलोनी ने मस्क के साथ ऐसी कोई भी डील करने से इनकार किया था। मस्क ने मेलोनी के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित किए। हालांकि, मेलोनी ने इस बात से भी इनकार किया था कि अमेरिका के मार-ए-लागो में अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी हालिया बैठक के दौरान स्पेसएक्स डील पर कोई चर्चा हुई थी।
बता दें कि अगर डील पक्की हो जाती है तो स्पेसएक्स इटली सरकार के लिए एन्क्रिप्शन सेवाएं, सैन्य और आपातकालीन सेवाओं के लिए संचार बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा। इस हफ्ते की शुरुआत में मेलोनी ने मस्क के साथ ऐसी कोई भी डील करने से इनकार किया था। मस्क ने मेलोनी के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित किए। हालांकि, मेलोनी ने इस बात से भी इनकार किया था कि अमेरिका के मार-ए-लागो में अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी हालिया बैठक के दौरान स्पेसएक्स डील पर कोई चर्चा हुई थी।
मेलोनी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “स्पेसएक्स बेहद अहम और नाजुक जानकारी को सुरक्षित तौर पर राजनयिक और सैन्य स्तर पर संचार करने की अनुमति देता है। इस तरीके पर, मैं कह सकती हूं कि यही चर्चा सरकार और कई निजी कंपनियों के बीच हुई है।”
अनुबंध पर नहीं हुआ कोई हस्ताक्षर
इटली की प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार अभी भी जांच प्रक्रिया में हैं। अभी तक किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा, “इन तकनीकों के लिए कोई सार्वजनिक विकल्प नहीं हैं। क्योंकि यहां डाटा सुरक्षा को एक निजी संस्था के हाथों में देने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विकल्प इन डाटा को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं।” मेलोनी ने आगे कहा, “दोनों ही परिदृश्य आदर्श नहीं है। अगर किसी दिन डाटा का संचार किसी गलत हाथों में चला गया तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या समस्या प्राइवेट निवेश से संबंधित है या निवेशकों के राजनीतिक विचारों से? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मस्क को ट्रंप का करीबी माना जाता है। उन्होंने (मस्क) खुले तौर पर रोम के साथ सहयोग के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इटली को सबसे सुरक्षित और उन्नत कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए तैयार है।