31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अब एक फोन पर कुछ ही देर बाद लोगों को घर पर ही मिलेगा जरुरी सामान: DM

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज डेस्क (यूपी) औरैया: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने व्यापारियों से बैठक कर कस्बा वार किराना व्यापारियों की सूची तैयार कर ली है। सूची के हिसाब से अभी किराना व्यापारियों के नंबर सार्वजनिक कर दिए गए है। जिससे कि कोई भी बाहर न निकले और घर पर ही किराने का सामान मिल जाए। सब्जी के लिए भी फोन से आर्डर करने की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल ठेली वालों को हर मोहल्लों में रनिग में रहने के निर्देश दिए गए है।

लॉकडाउन के दौरान लोगों को बाहर समान खरीदने के लिए बाहर न निकलना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। जिससे अब लॉकडाउन रहने तक लोगों के घरो तक एक फोन पर कुछ ही देर बाद उन्हे घर तक किराना राशन, दूघ, फल, सब्जी सबकुछ सीधे घर तक पहुंचेगा। अभी तक यह व्यवस्था है कि किराना की दुकाने 10 से चार बजे तक ही खोली जा रही है। जिस दौरान लोग राशन ले पा रहे हैं। वहीं फल व सब्जी के ठेले सभी मोहल्लों में पहुंच रहे हैं। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि लोगों को घर पर ही आनलाइन सामान मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी।

अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा निशुल्क राशन

अगले आदेश तक लॉकडाउन पर अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए कोई मूल्य नहीं चुकाना होगा। राशन की दुकानों से ग्राहकों को अब राशन निश्शुल्क देने का आदेश जारी किया गया है, जिससे अंत्योदय कार्ड धारकों को राहत मिलेगी। एसपी से निरीक्षण पर हाथ साफ कराए

बुधवार को एसपी सुनीति के निरीक्षण को लेकर पुलिस कर्मी सतर्क रहे। जानकारी होते ही खानपुर चौराहे से निकलने वाले लोगो को पुलिस कर्मियों ने सैनिटाइजर से हाथ साफ-करवाए। एसपी ने निरीक्षण के दौरान लोगों से अपील की घरों से बाहर न निकलें। कोरोना को लेकर बनाया गया कंट्रोल रूम

  • विभाग का नाम कंट्रोल रूम के प्रभारी का नाम संपर्क नंबर
  • कलेक्ट्रेट ककोर एसडीएम रमापति 05683249460
  • बंदोबस्त अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी 9415601950 पुलिस कार्यालय हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह 9450345372
  • कांस्टेबल शिवकेंद्र 9412116416 जिला पूर्ति कार्यालय कार्यालय 7839564653
  • क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रामेंद्र यादव 9415254718 मंडी समिति मंडी सचिव राजेश यादव 8826232330
  • मंडी सचिव दिबियापुर अरुण कुमार 8532823101
Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »