36 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आप 10 तरीकों से कर सकते हैं पीएम मोदी से सीधे संपर्क ।

सौ. दैनिक भास्कर

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) हर दिन टि्वटर के औसतन 125 से 175 कमेंट्स की सूची बनता है। इसे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर किया जाता है। इस बात का खुलासा पीएमओ में हर दिन बनने वाली सोशल मीडिया रिपोर्ट से हुआ है। जो दैनिक भास्कर के पास अप्रैल महीने की सभी 30 दिन की रिपोर्ट है। इसमें करीब 1000 से ज्यादा पेजों के दस्तावेज हैं। इस रिपोर्ट में खासतौर पर दलित, सांप्रदायिक विषयों से जुड़े मामलों पर आए कमेंट का ब्योरा रखा जाता है।

पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक पर एक्टिव रहते हैं। आज हम बता रहे हैं ऐसे 10 तरीके जिनके जरिए आप पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।


– यदि आपके मन में कोई क्वेरी या सजेशन है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

– आप पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं।

क्या है ऑफिशियल एड्रेस : वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नईदिल्ली : 110011
फोन नंबर : 23012312
फैक्स : 23019545,23016857

आप ‘ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, 7 रेसकोर्स रोड, नईदिल्ली’ लिखकर भी लेटर पहुंचा सकते हैं।

– आइडिया शेयरिंग के लिए आप www.mygov.in पर जा सकते हैं। यहां सजेशन, आइडिया दे सकते हैं।
– आप RTI के जरिए भी पीएमओ से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं।
– आप @PMOIndia या @Narendramodi पर ट्वीट करके भी सीधे अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं। मोदी के ट्वीटर पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

– आप यू-ट्यूब के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। Narendra modi’s Youtube Channel पर जाकर अपना मैसेज सेंड कर सकते हैं।

– Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर आप फेसबुक के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

– narendramodi1234@gmail.com यह पीएम की ईमेल आईडी है। यह उनके एंड्रॉइड ऐप पेज से मिली है।
– इसके अलावा आप इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर भी पीएम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के लिए

https://www.instagram.com/narendramodi/ और लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाएं।

– आप NaMo एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करके भी पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं।

पाठकों से अनुरोध है यदि इसका लाभ आपको मिलें तो हमें भी सूचित अवश्य करें कि आपकी किस समस्या का समाधान हुआ, ताकि उसे प्रकाशित किया जा सके। और उपरोक्त समाचार पत्र का भी आभार अवश्य व्यक्त करें।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »