29 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

औरैया: बवाल के बाद 47 ग्रामीणों पर रिपोर्ट ।

रिपोर्ट- मो०कासिम

???? ?? ??? ??Report on 47 villagers of Barru after the ruckus

न्यूज़ डेस्क (यूपी) औरैया: जनपद औरैया के बर्रु गांव में जारी नाली विवाद पर मंगलवार को महिलाओं और पुलिस के बीच संघर्ष के मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से 12 नामजद और 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर, गांव में बवाल के बाद दूसरे दिन भी पुलिस की तैनाती रही।विज्ञापनबर्रु गांव में नाली का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन द्वारा, जिस जगह पर नाली से पानी का निकास है, वहां छोड़कर दूसरी जगह से नई नाली बनवा देने से मामला गरमा गया था। मंगलवार को एसडीएम बिधूना और सीओ सिटी नाली के बगल में खड़ंजा बनवाने के लिए पहुंचे तो उत्तेजित महिलाओं ने एसडीएम पर हमला बोलते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे एक एसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर एसपी सुनीति ने मंगलवार को गांव में सरकारी काम में बाधा बनने और प्रशासन का विरोध किए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिस पर बुधवार को सहायल थाना प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बर्रु गांव के प्रेमचंद पुत्र गंगाराम, गंगाराम की पत्नी, प्रेमचंद की पुत्री, रिंकू पुत्र तारबाबू, रामगोपाल राठौर की पत्नी, रामगोपाल राठौर, जगरतन सिंह सेंगर की पत्नी, जितेंद्र राठौर पुत्र गयाप्रसाद ,जितेंद्र राठौर की पत्नी, रामनरेश पुत्र पंचम राठौर, रामनरेश की पत्नी व दीपा पुत्री रामनरेश निवासीगण बर्रु व 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट सरकारी काम में बाधा, उपद्रव, पत्थरबाजी, अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला आदि से संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है। थाना प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लोगों को काफी समझाने-बुझाने के बाद भी कानून का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज की है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, रिपोर्ट दर्ज किए जाने से गांव में आक्रोश है। बुधवार को भी महिलाएं निर्माणाधीन नाली और खड़ंजे के पास काफी देर तक बैठी रहीं। पुलिसकर्मियों ने इनको समझाने की काफी कोशिश की पर इनमें जमकर आक्रोश रहा।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »