30 C
Mumbai
Wednesday, May 8, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कन्नौज मे वकीलो ने किया विरोध प्रदर्शन बोले, इंस्पेक्टर हटाओ और मुकदमा वापस कराओ

रिपोर्ट- विपिन निगम

जनपद कन्नौज के कोतवाली तिर्वा में साथियों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट को वापस लेने और इंस्पेक्टर को हटाने की मांग को लेकर तीनों तहसीलों और जिला कचहरी से आए अधिवक्ता एकजुट होकर कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। शुक्रवार को सरायमीरा तिर्वा मार्ग से कलक्ट्रेट तक अधिवक्ताओं ने पैदल चलकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बैनर लेकर चल रहे वकीलों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। दोपहर को डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। जिला एवं सत्र न्यायालय के बार एसोसिएशन अध्यक्ष हाजी फहीम जमा खां ने कहा कि अगर कोतवाली में तहसील तिर्वा के अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट वापस न ली गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष रामेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि अभी तो कलक्टर की चौखट तक लड़ाई पहुंची है, निस्तारण न हुआ तो शासन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। बाद में अधिवक्ता डीएम रवींद्र कुमार से मिले। कहा कि अब तक तिर्वा के अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट वापस नहीं हुई है। न ही इंस्पेक्टर को कोतवाली से हटाया गया है। डीएम ने पूछा कि मुकदमा वापस कराना है या प्रभारी निरीक्षक को हटवाना है। इस पर अधिवक्ता बोले, पहले प्रभारी निरीक्षक को हटाओ और मुकदमा भी वापस कराओ। कई एसोसिएशन ने ज्ञापन और मांग पत्र दिए। इस मौके पर हरवेंद्र सिंह, सतीश राजपूत, भूपेंद्र सिंह वैश्य, अनिल वर्मा, रामबाबू राठौर, नाजिम अख्तर, अजय यादव व सतीश पाल आदि अधिवक्ता रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »