31 C
Mumbai
Sunday, June 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह ने रामदेव को बताया पौने दो आंख वाला बाबा

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को बजट पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा, ‘एक वो पौने दो आंख वाला बाबा था जो 30 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करता था। अब उसका पता नहीं है कि कहां है? विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वो खुद का इलाज कर नहीं सका। पूरी जनता को बेवकूफ बना रहा है कि ऐसे योग करो, ऐसे पेट फुलाओ, यह करो। ऐसे काम कर रहे हैं।

मलिंगा ने कहा कि भाजपा वालों ने ऐसे लोगों का पूरा जाल बिछा रखा है। कभी ये कोई बाबा को ले आएंगे। कोई ड्रामा करेगा। कोई गाय और कोई भगवान को राजनीति में ले आएगा। विधायक मलिंगा ने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि क्या आप ही भगवान के भक्त हैं। और कोई नहीं है। आपने क्या भगवान को खरीद रखा है। क्या केवल आप ही पूजा पाठ कर सकते हैं। पूजा पाठ हम भी करते हैं। आपके दल में रहे तो हिंदू वरना दूसरे दल में रहने पर मुस्लिम हो जाएगा। आपसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत है क्या?

इससे पहले सदन में भाजपा विधायक अभनीश महर्षि ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से सवाल पूछा कि उनके क्षेत्र में तहसील को क्रमोन्नत करने के लिए क्या किया गया है? इस पर मंत्री ने उन्हें कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर दे दिया। विधायक ने आपत्ति जताई। मंत्री ने कहा कि उप तहसील राजलदेसर को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा हो चुकी है। अप्रैल से घोषणाएं लागू होंगी। विधायक को शंका है तो पुराना रिकॉर्ड देख लीजिए।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »