36 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

यूपी के राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

साभार पत्रिका न्यूज़

लखनऊ (यूपी) उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक और यूपी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री थे। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच भाजपा विधायकों का कोरोना के चलते निधन हो चुका है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी उनके निधन के बाद ट्वीट कर शोक जताया।


पीएम मोदी व सीएम योगी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यमंत्री विजय कश्यप के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!’


पीएम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘विजय कुमार कश्यप एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे. प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने सदैव अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन किया. कश्यप के निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है.’


यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर विजय कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व चरथावल से विधायक विजय कशयप जी के स्वर्गवास का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. उनका निधन समाज व राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे. ॐ शान्ति..’


मेदांता में चल रहा था इलाज

राज्यमंत्री विजय कश्यप बीते 20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वह कुछ दिन तक अपने नानौता स्थित घर में ही आइसोलेट रहे। पर इस दौरान तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें 29 अप्रैल को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उनका निधन हो गया।


कौन थे राज्यमंत्री विजय कश्यप

उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक थे और मूलत: संघ कैडर से आते थे। वह सहारनपुर के नानौता के रहने वाले थे और सहारनपुर के जिला बौद्घिक प्रमुख भी रहे।2007 में चरथावल से चुनाव लड़े लेकिन हार गए। इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में वह चरथावल से विधायक चुने गए। वह कश्यप बिरादरी में काफी जनाधार वाले नेता माने जाते थे। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में भी सदस्य बनाकर जगह दी थी।


कोेरोना से अब तक 5 भाजपा विधायकों का निधन

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश में भाजपा के अब तक पांच विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं। विजय कश्यप पांचवें विधायक थे जिनका कोरोना की वजह से निधन हुआ। उनके पहले बीते 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार, 7 मई को रायबरेली की सलोन सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन हो चुका है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »