31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

यूपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 97 ।

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज डेस्क(यूपी) लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक और संक्रमित में पॉजिटिव केस मिला है। सेना के कमांड हास्पिटल में भर्ती इस शख्स की पहली सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई थी जबकि दूसरी रिपोर्ट में हुई कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह से अब लखनऊ में नौ पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से एक की तीन रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नोएडा में अभी तक जो 38 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, उनमें से कई एक बड़ी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी हैं। कंपनी का एक अधिकारी बीते दिनों ब्रिटेन की यात्रा कर लौटा था और उसमें कोरोना वायरस पाया गया। इसके बाद वहां के दूसरे अधिकारी व कर्मचारी उसके संपर्क में होने के कारण संक्रमित होते चले गए। 

कोरोना वायरस पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से तमाम अंकुश लगाने के बाद भी थर्ड स्टेज की ओर बढ़ रहा है। यूपी में पिछले दो दिनों के भीतर 32 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग बढ़े हैं, जिससे कुल संख्या बढ़कर 97 हो गई है। सोमवार को 16 नए पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के पाए गए। इसमें सात नोएडा, छह मेरठ और एक-एक लखनऊ, आगरा व बुलंदशहर का मामला शामिल है। उत्तर प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 38 संक्रमित नोएडा में पाए गए हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ ,गाजियाबाद में सात, पीलीभीत में दो, वाराणसी में दो और कानपुर ,लखीमपुर खीरी ,मुरादाबाद, शामली,जौनपुर, बागपत, बरेली व बुलंदशहर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अब तक कोरोना वायरस 15 जिलों में अपने पांव पसार चुका है। वहीं 183 संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। नोएडा और मेरठ में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के संक्रमित लोग पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। नोएडा में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और लापरवाह अफसरों को फटकार लगाई। नोएडा के डीएम बीएन सिंह को शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। फिलहाल नोएडा व मेरठ में जहां कोरोना से पीड़ित लोग पाए जा रहे हैं आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

89 की है आनी रिपोर्ट, 2519 की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये।

यूपी में अभी तक 2704 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं और इसमें से 2519 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं है। वहीं 89 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 

विदेशो से आए 9738 लोग और किये गये चिह्नित

यूपी में सोमवार को चीन सहित को रोना प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे 9738 लोगों को चिह्नित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने अभी तक ऐसे करीब 60 हजार लोग चिह्नित किए हैं। इन्हें 28 दिन के के लिए होम क्वारंटाइन मे रखा गया है।

मेरठ में बढ रही है कोरोना संक्रमितो की संख्या

नोएडा के करीब होने का खामियाजा मेरठ को भुगतना पड़ रहा है। मेरठ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। यहां के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी लैब ने रविवार को आठ लोगों में पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की थी। इसको अभी 24 घंटा भी नहीं बीता कि आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मेरठ में इनका ग्राफ बढ़ सकता है।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि यह सभी लोग महाराष्ट्र से आए एक संक्रमित के रिश्तेदार हैं, जो आपस में एक दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। रविवार को 37 सैंपलों की जांच की गई। अभी और सैंपलों की जांच की जा रही है। जिसमें कई पॉजिटिव मिल सकते हैं। कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में दहशत का माहौल है। लोग आंशकित है कि कहीं ये आंकडा बहुत बडी गड़बड न कर दे। अभी तक मेरठ कोरोना से सुरक्षित महसूस कर रहा था। महाराष्ट्र से आये युवक की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी। शनिवार को उसकी पत्नी और पत्नी के तीन भाई में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। उससे संपर्क में आए आठ और लोग आज यहां पॉजिटिव पाए गए।महाराष्ट्र से एक युवक के बाद एक-एक कर मामले बढ़ते चले गए और यह आंकडा 16 हो गया है। साथ ही स्क्रिीनंग में आठ मामले सामने आए है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »