32 C
Mumbai
Wednesday, May 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

राजस्थान के 13 जिलों में दो दिन बरसात के साथ ओलावृष्टि, मौसम विभाग का अलर्ट

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

सीकर (राजस्थान) – राजस्थान में दो दिन से जरूर सर्दी से कुछ राहत मिली है। लेकिन, यह राहत अब फिर आफत में बदल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को राजस्थान के सीकर सहित 13 जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि का अंदेशा है। ऐसे में सर्दी का असर बढऩे के साथ मौसम फसलों के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कई जिलो में मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। 6 और 7 जनवरी को कई स्थानों पर हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। जिसके साथ ओले भी गिर सकते हैं।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में आगामी 6 और 7 जनवरी को बारिश की चेतावनी दी है। 6 जनवरी को चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले में कहींं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। वहीं 7 जनवरी को सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और जयपुर जिले के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »