27 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

35घंटे चला लाकडाउन,पर्चा वापसी व चुनाव निशान के बाद प्रत्याशियों ने शुरू किया प्रचार।

बाराबंकी– वैश्विक महामारी के दौर मे शनिवार शाम को 8 बजे से लागू किया गया पूर्ण कर्फ्यू सोमवार प्रातः 7 बजे तक जारी रहा।नगर पंचायत के सार्वजनिक स्थलो का औपचारिक रुप से सैनिटा्ईजेशन और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे पर्चा वापसी चुनाव चिह्न आंवटन के साथ ग्रामीण अंचलो मे खेती के आवश्यक कार्यो मे किसान मशगूल दिखाई पडे।मालूम हो कि कोरोना महामारी के बढ रहे प्रकोप के मद्देनजर केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की ओर से अवाम को सुरक्षित बनाये रखने के लिये करीब 35 घंटे का कर्फ्यू लागू किया गया।जिसे सफल बनाने के लिये क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी निरन्तर क्षेत्र मे भ्रमण करते रहे।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सूरतगंज रामनगर सिरौली गौसपुर विकास खंडो मे नाम वापसी और चुनाव चिह्न के लिये ग्राम प्रधान बी डी सी सदस्य पद के उम्मीदवारो का आवागमन लगा रहा।नगर पंचायत रामनगर मे कोतवाल रामचन्द्र सरोज अधिशाषी अधिकारी मनीष राय दल बल के साथ सडक मार्ग और आस पास के स्थलो का सैनिटा्ईजेशन का कार्य अपनी देख रेख मे समपन्न करा रहे थे।क्षेत्र के किसान मेथा फसल मे पानी भरने और निराई गुडाई करने तथा गेहू की फसल तैयार करने के आवश्यक कार्य मे मशगूल दिखाई दे रहे थे।पुलिस सख्ती के साथ सत्ता धारियो को भी सख्त हिदायत देते हुई नजर आई।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »